1. स्काउट गाइड - शिक्षक श्री पोषण जायसवाल के नेतृत्व में छात्रों ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त किया है। छात्र अभिषेक कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है, जबकि इस वर्ष 7 छात्रों को राज्यपाल पुरस्कार मिला है। अब यह छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार की तैयारी कर रहे हैं, इसी क्रम में छात्रों ने जम्बूरी तथा अन्य स्काउट गाइड कैंपो में अपनी भागीदारी दी है, जून 2017 में विद्यालय के स्काउट गाइड, शिक्षक सहित भूटान भी जाने वाले हैं।
2. शैक्षणिक भ्रमण- हर वर्ष बच्चों एवं शिक्षकों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है, अब तक भिलाई, नया रायपुर, एयरपोर्ट, जिंदल स्टील पावर लिमिटेड रायपुर, विधानसभा भवन, घासीदास संग्रहालय, अमरकंटक, भोरमदेव, शक्कर कारखाना, रतनपुर, खुटाघाट, कानन पेंडारी का भ्रमण किया जा चुका है। सत्र 2017-18 में दिल्ली भ्रमण की योजना है।
3. वर्कशॉप- समय-समय पर क्षेत्र एवं अन्य जगह के विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है। जिसके द्वारा इन्हें कार्य शैली एवं अध्ययन प्रक्रिया में सहायता मिलती है। जिसमें श्री लक्ष्य चौरे, डॉक्टर मुकेश शाह (रायपुर), श्री मंजू सुरसुधे ब्रम्हाकुमारी बहनें व गायत्री परिवार का विशेष योगदान रहा है।
4. अभिभावक संपर्क- प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस में पारिवारिक माहौल में अभिभावक संपर्क किया जाता है, जिसमें विद्यालय की कमियों की जानकारी पालकों से ली जाती है और इसमें क्रमशः सुधार का प्रयास होता है।
5. शिक्षकों की बैठक- संचालक एवं शिक्षकों की बैठक समय समय पर होती रहती है, जिसने विचारों व सुझाव पर विशेष चर्चा होती है। विद्यालय के सभी इस स्तर पर इसमें चर्चा की जाती है और विद्यालयीन कार्यो को गति भी जाती है।
6. क्रीड़ा- श्री भोईसिंह क्षत्रिय, श्री गोलू क्षत्रिय, श्री संतोष साहू के मार्गदर्शन में खेलकूद में छात्र अपनी प्रतिभा का परिचय विभिन्न स्थानों पर देते हैं, इसमें कबड्डी और खो-खो पर विशेष प्रयास किया जाता है। खेल के लिए विद्यालय में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी इत्यादि के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं, साथ ही साथ इन्डोर गेम्स के लिए टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम इत्यादि उपलब्ध हैं।
2. शैक्षणिक भ्रमण- हर वर्ष बच्चों एवं शिक्षकों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है, अब तक भिलाई, नया रायपुर, एयरपोर्ट, जिंदल स्टील पावर लिमिटेड रायपुर, विधानसभा भवन, घासीदास संग्रहालय, अमरकंटक, भोरमदेव, शक्कर कारखाना, रतनपुर, खुटाघाट, कानन पेंडारी का भ्रमण किया जा चुका है। सत्र 2017-18 में दिल्ली भ्रमण की योजना है।
3. वर्कशॉप- समय-समय पर क्षेत्र एवं अन्य जगह के विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है। जिसके द्वारा इन्हें कार्य शैली एवं अध्ययन प्रक्रिया में सहायता मिलती है। जिसमें श्री लक्ष्य चौरे, डॉक्टर मुकेश शाह (रायपुर), श्री मंजू सुरसुधे ब्रम्हाकुमारी बहनें व गायत्री परिवार का विशेष योगदान रहा है।
4. अभिभावक संपर्क- प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस में पारिवारिक माहौल में अभिभावक संपर्क किया जाता है, जिसमें विद्यालय की कमियों की जानकारी पालकों से ली जाती है और इसमें क्रमशः सुधार का प्रयास होता है।
5. शिक्षकों की बैठक- संचालक एवं शिक्षकों की बैठक समय समय पर होती रहती है, जिसने विचारों व सुझाव पर विशेष चर्चा होती है। विद्यालय के सभी इस स्तर पर इसमें चर्चा की जाती है और विद्यालयीन कार्यो को गति भी जाती है।
6. क्रीड़ा- श्री भोईसिंह क्षत्रिय, श्री गोलू क्षत्रिय, श्री संतोष साहू के मार्गदर्शन में खेलकूद में छात्र अपनी प्रतिभा का परिचय विभिन्न स्थानों पर देते हैं, इसमें कबड्डी और खो-खो पर विशेष प्रयास किया जाता है। खेल के लिए विद्यालय में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी इत्यादि के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं, साथ ही साथ इन्डोर गेम्स के लिए टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम इत्यादि उपलब्ध हैं।
7. सांस्कृतिक गतिविधियां- प्रतिवर्ष विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाती है, जिसमे विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। साथ ही वर्ष भर में विभिन्न विद्यालयीन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रों को विशिष्ठ अतिथियों के माध्यम से पुरस्कृत भी किया जाता है।