नवागढ़ में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना सन 1961 में तात्कालीन जनपद अध्यक्ष स्व.श्री लक्ष्मण प्रसाद जी वैद्य बेमेतरा, नगर प्रतिष्ठित श्री कुमार धर दीवान जी, बद्रीधर दीवान, सेठ श्री सोनराज जैन, श्री भैया लाल जी दुबे,शिक्षक श्री दल्लू सिह जी वर्मा इत्यादि के विशेष योगदान से स्थापित हुई ।
प्रारंभ में दान की भूमि में सीमित कमरों के साथ विद्यालय शुरु हुई, तब विद्यार्थियों की संख्या काफी न्यून थी। शिक्षा के प्रति लोग उतने जागरुक नहीं थे,जितने कि आज हैं । शिक्षा के महत्व को लोग समझने लगे हैं । तभी आज क्या 6वी से 12वीं तक 850 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, अब शासकीय भूमि 2-12 हेक्टेयर में स्वयं का विद्यालय भवन है, जिसमें 11कक्षा कमरे , 3 लैब, 1 प्राचार्य कक्ष, 1 कार्यालय, 1 स्टाफ रूम, 3 अन्य कमरे व हॉल है। स्वच्छ पानी की सुविधा है, खेल का मैदान है।