खेड़ापति गणेश मंदिर में मनाया गया कार्यक्रम:
आज 29 मार्च 2017 को संध्याकालीन भगवान् श्री शमी गणेश मंदिर प्रांगण में 5 बजे से 7 बजे तक माँ भारती के चरण कमलों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर हिन्दू नववर्ष मनाया गया।
आज 29 मार्च 2017 को संध्याकालीन भगवान् श्री शमी गणेश मंदिर प्रांगण में 5 बजे से 7 बजे तक माँ भारती के चरण कमलों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर हिन्दू नववर्ष मनाया गया।
राष्ट्रधर्म के कार्यो में आगे रहने की दी गयी प्रेरणा:
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती की पूजन अर्चन व् आद्य सरसंघ संचालक डॉ केशवराम बलीराम हेडगेवार जी व् पूज्य गोवलकर "गुरूजी" के छायाँ चित्र पर माल्यार्पण व् दिप प्रज्वलित कर की गयी तथा हमारे सम्माननीय प्रधानाचार्य स.शि. मं. नवागढ़ श्री संतोष देवांगन जी द्वारा संघ गीत व् उनका संछिप्त उदबोधन हुआ पाश्चात्य श्री आशीष तिवारी जी ने हम सभी राष्ट्रभक्तो को जागरूक व् राष्ट्रधर्म के कार्यो में आगे रहने की प्रेरणा दी। उदबोधन के बाद कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में भारत माता की पावन मंगल आरती हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती की पूजन अर्चन व् आद्य सरसंघ संचालक डॉ केशवराम बलीराम हेडगेवार जी व् पूज्य गोवलकर "गुरूजी" के छायाँ चित्र पर माल्यार्पण व् दिप प्रज्वलित कर की गयी तथा हमारे सम्माननीय प्रधानाचार्य स.शि. मं. नवागढ़ श्री संतोष देवांगन जी द्वारा संघ गीत व् उनका संछिप्त उदबोधन हुआ पाश्चात्य श्री आशीष तिवारी जी ने हम सभी राष्ट्रभक्तो को जागरूक व् राष्ट्रधर्म के कार्यो में आगे रहने की प्रेरणा दी। उदबोधन के बाद कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में भारत माता की पावन मंगल आरती हुई।
नगर के प्रतिष्टित नागरिक रहे उपस्थित:
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आशीष तिवारी जी बेमेतरा से उपस्थित रहें तथा इस कार्यक्रम में नवागढ़ के प्रतिष्ठित नागरिक गण नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, उपाध्यक्ष संतोष देवांगन जी, जिला महामंत्री भाजपा श्री विकासधर दीवान जी, संतोष खुराना जी, श्रीकांत शर्मा जी सहित समस्त नगर वासी उपस्थित थे ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आशीष तिवारी जी बेमेतरा से उपस्थित रहें तथा इस कार्यक्रम में नवागढ़ के प्रतिष्ठित नागरिक गण नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, उपाध्यक्ष संतोष देवांगन जी, जिला महामंत्री भाजपा श्री विकासधर दीवान जी, संतोष खुराना जी, श्रीकांत शर्मा जी सहित समस्त नगर वासी उपस्थित थे ।