राजा को जब घी की जरूरत पड़ी तो महामाई ने राजा से कहा की घी कुड़िया से जल निकाल कर घी का काम कर लो, तब से उसे घी कुड़िया कहते हैं। बताते थे कि उसमें सीढ़ी बना हुआ है, हो सकता है कि दूसरी जगह जाने के लिए सुरंग बना रहा होगा।
10 March 2017
Home »
नवागढ़ से सम्बंधित रोचक जानकारी
» जानिए नवागढ़ में कहाँ है घी कुड़िया और क्या है उसका इतिहास