नवागढ़ पहले बिलासपुर जिले में आता था, सन 1928-29 में बंदोबस्त हुआ था, उसके बाद से नवागढ़ को दुर्ग जिले में शामिल किया गया था।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 अगस्त 2011 को राज्य में नौ नए जिलों का गठन करने की घोषणा की, जिनको वर्ष 2012 से अस्तित्व में लाए जाने की तिथि निर्धारित की गई, तब से नवागढ़ बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने लगा।