पहले छत्तीसगढ़ में दिनांक 01/02/1857 मैं तहसील का गठन किए थे,जिसमें पांच तहसील था रायपुर, धमतरी, धमधा, नवागढ़, रतनपुर जो परगना के नाम से जाने जाते थे।
पुराने समय में छत्तीसगढ़ की राजधानी रतनपुर थी, रतनपुर चारों युग का है, इसका नाम पहले हीरापुर, फिर मणिपुर, मानिकपुर बाद में रतनपुर हुआ। रतनपुर में महामाया का सिद्ध शक्तिपीठ है।