सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति नवागढ़ के त्वधान में नगर पंचायत प्रांगण में कल दिनांक 26-09-2017 को विद्या भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें देवी माँ के गीत, कर्मा, पंथी,छत्तीसगढ़ी,पुराने नगमों के साथ नए गीतों का सुंदर मिश्रण देखने को मिला। कार्यक्रम में भव्य नवदुर्गाओं की झांकी,श्री कृष्ण जी की लीला, दहेज प्रथा पर व्यंग्य एवं नाग नागिन नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रही।कार्यकम का समापन स्वच्छता अभियान के तहत सन्देश के साथ किया गया।
