केशरवानी महिला समिति का गठन दिनांक 15 / 07 / 2018 को पूर्व अध्यक्ष के निवास में हुआ , जिसमे सर्वप्रथम समाज की महिलाओ के द्वारा सुंदर कांड तथा वृक्षारोपण किया गया ।
तत्पश्चात केशरवानी महिला समाज का गठन किया गया ।
जिसमे अध्यक्ष श्रीमती विनीता केशरवानी उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा गुप्ता कोषाध्यक्ष गायत्री गुप्ता सचिव दीप्ति गुप्ता एवं सह सचिव अलका गुप्ता को बनाया गया । मार्गदर्शक एवं सलाहकार श्री मति यशोदा गुप्ता , श्री मति विनोद गुप्ता श्री मति नंद गुप्ता श्री मति दया गुप्ता है ।
कार्यकारिणी सदस्य श्री मति अंजू केशरवानी ,सशि गुप्ता , श्री मति दिलीप गुप्ता , रानी गुप्ता श्री मति ऋषिता गुप्ता श्री मति सुलेखा दीवान श्री मति नेहा दीवान है ।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश केशरवानी वैश्य महिला समाज की प्रचार प्रसार मंत्री श्री मति सरिता जयप्रकाश दीवान एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री मति नीतू सुजीत गुप्ता ने किया ।
एवं समाज की सभी महिलाओ का विशेष योगदान रहा
धन्यवाद