मैं भी जन्नत में,
सोना चाहता हूँ,
इस देश के लिए,
शहीद होना चाहता हूँ,
कोई नागरिक,
मीडिया या नेता,
कोई महापुरुष,
या अभिनेता,
बस एक ,
उपकार कर दीजिए,
मुझे सैनिक बनाकर,
भारत माँ को,
उपहार कर दीजिए।
14 June 2018
Home »
मनोज श्रीवास्तव जी की रचनाएं
» उपकार कर दीजिए